देहरादून शहर में बाल भिक्षावृत्ति पर रोक के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू किये जाने वाले बच्चों के लिए तैयार किए गए माइक्रो प्लान को अनुमोदन दे दिया है। अब रेस्क्यू किये जाने वाले बच्चों को गहन देखभाल आश्रय में उचित माहौल उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसके लिए तीन सामाजिक संगठनों से अनुबंध भी कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में भिक्षावृत्ति करता जो भी बच्चा नजर आए उसे तत्काल गहन देखभाल आश्रय स्थल पहुंचाने के साथ ही उसे निकटतम स्कूल में दाखिल दिलाया जाए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि साधुराम इंटर कॉलेज में गहन देखभाल आश्रय स्थल का निर्माण शुरू कर दिया गया है और जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आश्रय स्थल में बच्चों के लिए खेल सुविधाओं का भी विकास किया जा रहा है।