देहरादून में जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने स्मार्ट सिटी के तहत लगे निगरानी कैमरों को सक्रिय करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में बीते ढाई माह में 310 निष्क्रिय कैमरों को फिर से क्रियाशील किया गया है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का चार्ज संभालते ही जिलाधिकारी ने शहर में लगे 950 कैमरों की गहन समीक्षा की, जिसमें 375 कैमरे निष्क्रिय पाए गए। लगातार हुई बैठकों और कंपनियों पर सख्ती के बाद 310 कैमरों को सक्रिय कर दिया गया, जबकि शेष कैमरों को 15 अप्रैल तक ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री बंसल ने कैमरों की स्थिति में तय समय सीमा में सुधार न होने पर कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि पिछले माह राजपुर रोड सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर 60 कैमरे पुनः संचालित किए गए थे, जिनकी मदद से बुधवार रात में हुई एक हिट एंड रन दुर्घटना का जल्द खुलासा हो सका। इसके अलावा, शहर में पुलिस के 150 कैमरों को पहली बार स्मार्ट कंट्रोल रूम से एकीकृत किया गया है।
पलटन बाजार में भी 22 नए कैमरे लगाए गए हैं, जिससे इलाके में अव्यवस्था फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी। प्रशासन का कहना है कि इन उपायों से शहर की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक प्रभावी होगी, जिससे अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।