मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 6, 2024 6:46 अपराह्न

printer

देहरादून में पारिवारिक न्यायालय मामलों पर 2 दिवसीय सम्मेलन शुरू,  सम्मेलन में परिवारों की समस्याओं के समाधान पर मंथन जारी  

देश में परिवारों की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से आज से देहरादून में पारिवारिक न्यायालय मामलों पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार में देश के उत्तरी क्षेत्र के राज्यों के पारिवारिक न्यायालयों से जुड़े न्यायाधीश, वकील और परामर्शदाता भाग ले रहे हैं। सेमिनार के पहले दिन उच्चतम न्यायालय में फैमिली कोर्ट कमेटी की अध्यक्ष जस्टिस हिमा कोहली ने कहा कि परिवारों में कलह के कारण अदालतों में मामले दायर हो रहे हैं। इसका बच्चों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जो देश और समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में जो भी प्रभावी सुझाव सामने आएंगे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाएगा, ताकि परिवारों को टूटने से बचाया जा सके। वहीं, उत्तराखंड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ऋतु बाहरी ने कहा कि आज परिवारों में होने वाले झगड़ों का असर देश और समाज पर देखा जा सकता है।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला