देहरादून में आयोजित ‘‘नागरिक उड्डयन पर मंत्रियों के सम्मेलन‘‘ में देश और दुनिया से आई 117 विभिन्न कंपनियों, संस्थानों और राज्यों के अधिकारियों के बीच नागरिक उड्डयन क्षेत्र को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। सम्मेलन में राज्यों और कंपनियों ने आपसी सहयोग से उड्डयन सेवाओं के विस्तार और सुधार पर सहमति जताई।
बैठक में हेलीपोर्ट्स के विस्तार, हेलीकॉप्टर सेवाओं के बेहतर उपयोग और हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने पर विशेष जोर दिया गया। हाल में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए हवाई सुरक्षा को और मजबूत करने की आवश्यकता पर चर्चा हुई। कंपनियों ने राज्यों से उड़ान सेवाओं के विस्तार के लिए नीति और सब्सिडी प्रदान करने की मांग भी की।
सत्र के दौरान सड़कविहीन क्षेत्रों में हेली और ड्रोन सेवाओं के जरिए आपदा प्रबंधन और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
सम्मेलन में एयर इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, फिक्की, मैकेंजी, रिलायंस, भारत टूरिज्म समेत कई निजी और सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।