अप्रैल 29, 2025 10:19 पूर्वाह्न

printer

देहरादून में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिये विस्तृत कार्ययोजना बनाकर शहर के प्रमुख चौराहों में जल्द सुधारीकरण कार्य किये जांएगे

देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने लोक निर्माण विभाग को शहर में चिह्नित दस चौराहों में सुधार के लिये जल्द विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर काम शुरू करने को कहा है। शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव ने सचिवालय में एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों की जानकारी ली और कहा कि शहर में ट्रैफिक जमाव की समस्या को दूर करने के लिए तैयार योजना को शीघ्र धरातल पर उतारा जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को यातायात नियमों के सख्त अनुपालन के लिए लगातार अभियान चलाने को कहा गया। शहर के भीतर नए पार्किंग स्थल चिन्हित करने और स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय में थोड़ा बदलाव करने के लिए स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से बातचीत करने के निर्देश भी दिये गये।
मुख्य सचिव ने एमडीडीए को आढ़त बाजार को जल्द शिफ्ट करने और व्यापारियों को प्लॉट आबंटन का कार्य तेजी से पूरा करने को कहा। वाणिज्यिक परिसरों और शॉपिंग मॉल्स की पार्किंग का सर्वे कर, अपनी पार्किंग का उपयोग न करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला