मई 11, 2025 7:29 अपराह्न

printer

देहरादून में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार उत्तराखण्ड के समग्र और संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य जारी है।

 

रिस्पना और बिंदाल नदियों के ऊपर एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना भी तैयार की जा रही है। इसके साथ ही देहरादून दिल्ली एलिवेटेड रोड, सौंग बांध परियोजना, जैसी अनेक योजनाओं पर कार्य जारी है।

इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ ही रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने और तीर्थाटन व पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए भी अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं।