जुलाई 20, 2024 5:32 अपराह्न

printer

देहरादून में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दून पुलिस ने 21 बड़े स्कूलों के समय में परिवर्तन किया

राजधानी देहरादून में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दून पुलिस ने अभिनव प्रयोग किया है। इसके तहत देहरादून के 21 बड़े स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है ताकि जाम की समस्या से राहत मिल सके। इस ट्रैफिक प्लान के तहत ये स्कूल 15 मिनट पहले खुलेंगे और छुट्टी आधे घंटे पहले होगी। वहीं देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने विभिन्न स्कूलों में जाकर ट्रैफिक योजना का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शहर के सभी बड़े 21 स्कूलों में से दो स्कूलों ने 22 जुलाई तक का समय मांगा है। इस दौरान उन्होंने सभी अभिभावकों से पब्लिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की भी अपील की है।