देहरादून में जब तक खुदी हुई सड़कें दुरुस्त नहीं हो जाती, तब तक किसी भी कार्यदायी संस्था को नए खुदान की अनुमति नही दी जाएगी। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कार्यदायी संस्थाओं को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनमानस के परामर्श के बगैर खुदान के कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने शहर में सड़क सुधारीकरण के काम को युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 25 अक्टूबर तक सभी सड़कें ठीक करने की समय-सीमा निर्धारित की है। अधूरे निर्माण और सड़क के गड्डो, पानी लीकेज की शिकायतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक बुलाई। जिलाधिकारी ने जिले में पाईपलाइन लीकेज और इसकी मरम्मत के लिए जलसंस्थान की जवाबदेही तय की है। इस कार्य के लिए जिलाधिकारी ने नई पहल करते हुए अलग मद बना दिया है, जिससे बजट की कमी की परेशानी नहीं होगी।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 3:41 अपराह्न
देहरादून में जब तक खुदी हुई सड़कें दुरुस्त नहीं हो जाती, तब तक किसी भी कार्यदायी संस्था को नए खुदान की अनुमति नही: जिलाधिकारी
