मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 17, 2025 6:37 अपराह्न

printer

देहरादून में जन सेवा केंद्र लूट कांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में गत 11 मार्च को जन सेवा केंद्र में हुई डकैती में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 25 हजार रुपए नगद, देसी तमंचा, चार जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस समेत चोरी की स्कूटी बरामद की गई।

 

आज रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार बदमाश चेकिंग बैरियर पर ना रुककर जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर वे फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 

घायल को उपचार के लिए जौलीग्रांट अस्पताल भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि डकैती के मास्टरमाइंड को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।