मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 22, 2024 2:58 अपराह्न

printer

देहरादून में खुलेगा एक और ग्रोथ सेंटर, रोजगार व आजीविका के बढ़ेंगे अवसर

 

 
देहरादून के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत संचालित उत्तरा एम्पोरियम रानीपोखरी और आईटीडीए ग्रोथ सेंटर ऋषिकेश का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सीएलएफ से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया और वहां प्रदर्शित उत्पादों की गुणवत्ता, ब्रांडिंग और विपणन प्रक्रिया की सराहना की। महिलाओं ने विपणन और उत्पाद लेबलिंग में आने वाली समस्याओं को साझा किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उनके समाधान के लिए सुझाव मांगे और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक को अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इन उत्पादों के विपणन को अधिक सशक्त बनाने के निर्देश दिए। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रोथ सेंटर ऋषिकेश में स्थापित प्रैक्टिकल लैब का भी निरीक्षण किया और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने देहरादून जिले में एक और प्रशिक्षण केंद्र या ग्रोथ सेंटर के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। इससे जिले के युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व आजीविका के नए अवसर पैदा होंगे।