देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कूड़ा उठान का कार्य कर रही दो निजी कंपनियों से कार्य वापस ले लिया है। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम ने 47 वार्डो से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए निविदाएं आमंत्रित कर दी गई हैं, शेष 26 वार्डों से भी डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए जल्द निविदा आमंत्रित की जाएंगी।
गौरतलब है कि शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी ने पहले भी निजी कंपनियों को चेतावनी जारी करने के साथ ही अर्थ दंड का जुर्माना भी लगाया था।