देहरादून में कूड़ा उठान का काम कर रही कंपनियों पर मानकों का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम कार्यालय में शहर में सफाई व्यवस्था की समीक्षा लेते हुए कहा कि कूड़ा उठान में कंपनियां सत्तर से अस्सी प्रतिशत तक ही काम कर पा रही हैं। उन्होंने कूड़ा उठान और पृथक्करण में मानकों का पालन न करने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने कूड़ा उठान का काम कर रही दो कंपनियों को 15 दिन का समय दिया है और यदि इनके प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो नए टेंडर बुलाए जाएंगे। उन्होंने कूड़ा उठान कार्यों के लिए डिजिटल निगरानी व्यवस्था की शुरुआत के निर्देश भी दिए हैं।
Site Admin | दिसम्बर 29, 2024 4:12 अपराह्न
देहरादून में कूड़ा उठान का काम कर रही कंपनियों पर मानकों का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई