राजधानी देहरादून में कल अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन के लिए पंजीकृत प्रवासी उत्तराखंडियों का देहरादून पहुंचने का सिलसिला जारी है। देहरादून हवाई अड्डे और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रवासियों का छोलिया नृतकों और पारंपरिक वेश भूषा में तैयार स्वागत टोली ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस सम्मेलन में 17 देशों में रहने वाले उत्तराखंडी शामिल हो रहे हैं। एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड में निवेश की संभावना, हॉस्पेटिलिटी-वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा के साथ ही उद्यान जड़ी-बूटी में संभावना विषय पर चार अलग-अलग सत्रों में चर्चा की जाएगी।