उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आज देहरादून में उत्तराखंड में भूस्खलन प्रबंधन एवं जोखिम न्यूनीकरण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस दौरान वक्तताओं ने भूस्खलन के प्रभाव और बचाव पर विस्तार से जानकारी दी। राज्य आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि उत्तराखंड में भूस्खलन का प्रभाव बना रहता है। इसे पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता है, लेकिन कम जरूर किया जा सकता है। इसी को लेकर कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जा रही है।
Site Admin | जून 12, 2024 5:37 अपराह्न
देहरादून में उत्तराखंड में भूस्खलन प्रबंधन एवं जोखिम न्यूनीकरण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ
