प्रदेश सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरा होने पर देहरादून में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर ने लाभार्थियों को चैक वितरित किए। शिविर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि, समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास सहित सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया। शिविर में 773 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला।
Site Admin | मार्च 29, 2025 1:41 अपराह्न
देहरादून में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 773 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का मिला लाभ
