देहरादून के रेस्ट कैंप स्थित एक स्कूल में कल आयरन व फोलिक एसिड की खुराक लेने से कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। स्कूल में एक सौ तीस स्कूली बच्चों को दवा पिलाई गई थी। दवा पीने के बाद लगभग बीस बच्चों को चक्कर आने लगे और बेचैनी होने लगी। इन बच्चों को दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है। सभी बच्चे स्वस्थ हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून डा. संजय जैन ने बताया कि जनपद के समस्त विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह दवा उपलब्ध कराई जाती है।
बच्चों की आयु के अनुसार दवा की खुराक और खिलाने का तरीका बताया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में दवा खाने के बाद बच्चों को जो स्वास्थ्य संबंधी शिकायत हुई, वह शायद खाली पेट दवा खिलाने से हुई होगी।