देहरादून स्थित एक निजी होटल में आपदा जोखिम न्यूनीकरण तैयारी और दीर्घकालिक पुनःप्राप्ति विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम निदेशक डॉ. मंजू पांडे ने बताया कि विभिन्न संस्थानों के विषय विशेषज्ञ भविष्य में आपदाओं से निपटने के लिए रणनीति और सामुदायिक प्रबंधन पर चर्चा कर रहे हैं। इसमें अर्ली वार्निंग सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल हैं। डॉ. मंजू ने बताया कि कार्यशाला में इंजीनियर, वैज्ञानिक, एनजीओ, प्रोफेसर, संस्थानों के पदाधिकारी और विशेषज्ञ समेत 135 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।