मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 6:25 अपराह्न

printer

देहरादून में आपदा जोखिम न्यूनीकरण तैयारी और दीर्घकालिक पुनःप्राप्ति विषय पर कार्यशाला का आयोजन

देहरादून स्थित एक निजी होटल में आपदा जोखिम न्यूनीकरण तैयारी और दीर्घकालिक पुनःप्राप्ति विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम निदेशक डॉ. मंजू पांडे ने बताया कि विभिन्न संस्थानों के विषय विशेषज्ञ भविष्य में आपदाओं से निपटने के लिए रणनीति और सामुदायिक प्रबंधन पर चर्चा कर रहे हैं। इसमें अर्ली वार्निंग सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल हैं। डॉ. मंजू ने बताया कि कार्यशाला में इंजीनियर, वैज्ञानिक, एनजीओ, प्रोफेसर, संस्थानों के पदाधिकारी और विशेषज्ञ समेत 135 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।