फ़रवरी 16, 2025 7:09 अपराह्न

printer

देहरादून में आधुनिक आउटलेट खोले जाने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा

देहरादून में स्वयं सहायता समूहों की आजीविका बढाने और स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आधुनिक आउटलेट खोले जाने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। य

 

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शुरूआती चरण में 04 स्थानों कचहरी परिसर, सुद्धोवाला, कोरोनेशन हास्पिटल और गुच्चुपानी में जल्द ही आधुनिक आउटलेट खोंले जाएंगे। इन आउटलेट के खुलने से जनमानस को पौष्टिक भोजन और आर्गेनिक उत्पाद मिलेंगे।

 

इससे महिला स्वंय सहायता समूहों को रोजगार के साथ ही उनके उत्पादों को विपणन की सुविधा के लिए उचित प्लेटफार्म मिलेगा।