देहरादून में आगामी 12 से 15 दिसंबर के बीच होने 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 40 से अधिक देशों के विशेषज्ञों सहित छह हजार से अधिक डेलीगेट्स शामिल होंगे। आयोजन में आयुर्वेद, योग, यूनानी और होम्योपैथी जैसी परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों को लोकप्रिय बनाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस आयोजन को 40 देशों के 20 अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्पीकर के साथ ही विभिन्न सत्रों में 150 से अधिक वक्ता संबोधित करेंगे। आयोजन में छह हजार से अधिक डेलीगेट्स के सामने परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों पर आधारित 900 से अधिक पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी में निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए, आयुष ड्रग्स निर्माता के साथ ही बॉयर सेलर मीट का भी आयोजन किया जाएगा।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2024 1:09 अपराह्न
देहरादून में आगामी 12 से 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो-2024 का आयोजन किया