मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 28, 2024 9:22 पूर्वाह्न

printer

देहरादून में अगले महीने होने वाले वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो के लिए तत्काल नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश

देहरादून में आगामी 12 से 15 दिसम्बर तक वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस आयोजन में विभिन्न कार्यों के लिए तत्काल नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य योगदान देने वाले सभी विभागों और केंद्र्रीय आयुष मंत्रालय के साथ प्रभावी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने दुनियाभर से आने वाले विदेशी अतिथियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही  प्रोटोकॉल व सम्पर्क अधिकारियों की सूची को अंतिम रूप देने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही नगर निगम को शहर व आयोजन स्थलों पर स्वच्छता पर विशेष रूप से कार्य करने तथा अन्य संबंधित विभागों को पार्किंग, बिजली और जल की आपूर्ति के व्यवस्थित रखने को कहा है।