राजभवन देहरादून में आज से तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह इसका शुभारंभ करेंगे। पुष्प प्रदर्शनी 07 मार्च को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक और 08 व 09 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जनसामान्य के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। इस दौरान 15 विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विजेताओं को 9 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा। वसंतोत्सव में आईटीबीपी, आईएमए, पीएसी और होमगार्ड के बैंड आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। राज्यपाल के निर्देशन में इस वर्ष वसंतोत्सव में कई नवीन पहल शुरू की गई हैं। उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा इस आयोजन में आने वाले लोगों की गणना एआई एप्लिकेशन के माध्यम से की जाएगी, जिसके लिए राजभवन के मुख्य द्वार पर एआई इनेबल कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा फीडबैक सिस्टम के लिए क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिससे आगंतुक अपने सुझाव और अनुभव साझा कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य वसंतोत्सव को और अधिक प्रभावी और आकर्षक बनाना है। वसंतोत्सव न केवल पुष्प प्रेमियों के लिए एक अद्भुत अनुभव होगा, बल्कि यह नवाचार और तकनीकी विकास के नए आयाम भी स्थापित करेगा।
Site Admin | मार्च 7, 2025 11:35 पूर्वाह्न
देहरादून: प्रकृति को समर्पित वसंतोत्सव आज से राजभवन में शुरू होगा