देहरादून पुलिस ने अर्न्तराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने राजपुर क्षेत्र के ब्रहामणवाला गांव में स्थित एक फ्लैट से आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आरोपितों में छह लोग छत्तसीगढ़ और तीन लोग बिहार से हैं।
इस बीच, राज्य के विशेष कार्य बल- एसटीएफ के मादक द्रव्य विरोधी दल ने देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर कैनाल रोड़, सेलाकुई से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को बरामद किया है। दल ने दो किलोग्राम चरस के साथ ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में आंकी गई कीमत लाखों रुपये है।
Site Admin | मई 3, 2024 6:04 अपराह्न
देहरादून पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह का किया खुलासा
