मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 9, 2025 12:04 अपराह्न

printer

देहरादून: नशे की तस्करी और नकली दवाओं के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने जारी किए कड़े निर्देश

देहरादून में नशे की तस्करी और नकली दवाओं के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। अब इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर बिना जांच के तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

ऋषिपर्णा सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल स्टोर्स और फार्मा कंपनियों की कड़ी निगरानी की जाए।

 

उन्होंने कहा कि मिलावटी दवा और नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर तत्काल कार्रवाई होगी। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शराब और तंबाकू उत्पाद बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, और इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी दुकानों और बार में सीसीटीवी लगाने के आदेश दिए गए हैं।

 

ड्रग इंस्पेक्टर को मेडिकल स्टोर्स की नियमित जांच करने और सभी दुकानों पर निगरानी बढ़ाने को भी कहा गया है। स्कूलों में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए हर स्कूल में एंटी-ड्रग्स कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें शिक्षकों के साथ छात्रों को भी शामिल किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला