मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2025 6:53 अपराह्न

printer

देहरादून नगर निगम सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से कर रहा है काम

 

देहरादून नगर निगम सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। निगम के सभी 100 वार्डों में नियमित कूड़ा उठान सुनिश्चित करने के लिए निगम परिसर में जल्द ही एक हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इससे न केवल सफाई व्यवस्था पर निगरानी आसान होगी, बल्कि जनता की शिकायतों का भी त्वरित समाधान हो सकेगा। प्रभारी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि इस इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में पी.एम.सी कंपनियों को भी शामिल किया जाएगा। साथ ही यूज़र चार्ज का कलेक्शन अब पी.ओ.एस मशीनों के माध्यम से किया जाएगा, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और सरल हो सकेगी।
डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि देहरादून के कारगी क्षेत्र में कचरा डंप करने की समस्या का भी निदान किया जा रहा है। ये कचरा अब शीशमबाड़ा प्लांट में निस्तारित किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला