देहरादून में नगर निगम मानसून सीजन को देखते हुए शहर के मुख्य मार्ग में जगह-जगह बंद पड़ी नालियों की साफ-सफाई कर रहा है। इससे बारिश के दौरान पानी की बेहतर निकासी में सहायता मिलेगी। अपर नगर आयुक्त वीर सिंह बुदियाल ने बताया कि मानसून को देखते हुए पिछले एक महीने से शहर में नालों और छोटी नालियों को साफ किया जा रहा है ताकि बारिश के सीजन में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि अब निगम परिसर में जल्द ही एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा, जिसे मानसून सीजन को देखते हुए सक्रिय मोड पर रखने की तैयारी सुनिश्चित की जाएगी।
Site Admin | जून 9, 2024 6:02 अपराह्न
देहरादून नगर निगम शहर के मुख्य मार्ग में बंद पड़ी नालियों की साफ-सफाई में जुटा