मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 9, 2025 8:00 अपराह्न

printer

देहरादून नगर निगम, राजधानी की गलियों को सौर ऊर्जा से जगमगाने की योजना पर कर रहा है काम

देहरादून नगर निगम, राजधानी की गलियों को सौर ऊर्जा से जगमगाने की योजना पर काम कर रहा है। इस योजना के तहत लगभग 5 हजार 500 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, जिससे शहर की एक लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें, सौर ऊर्जा से संचालित हो सकेंगी।

 

निगम के मेयर सौरभ थपलियाल का कहना है कि यह योजना न सिर्फ पर्यावरण के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि निगम की जमीनों का भी बेहतर उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम देहरादून को सौर ऊर्जा की दिशा में आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस पहल से नगर निगम को हर साल लगभग 10 करोड़ रुपये की बचत होगी, जो अभी स्ट्रीट लाइटों के बिजली बिल में खर्च होते हैं। साथ ही निगम की बिजली विभाग पर निर्भरता भी कम होगी और शहर पर्यावरण की दिशा में एक नई मिसाल पेश करेगा।