केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा है कि देहरादून-दिल्ली के बीच इकोनॉमी कॉरिडोर का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। देहरादून में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का निर्माण 95 फीसदी पूरा हो चुका है।
श्री टम्टा ने कहा कि इस कॉरिडोर के निर्माण से देश की राजधानी और प्रदेश की राजधानी के बीच की दूरी कम होगी और आर्थिक गतिविधियों का लाभ मिलेगा।