दिसम्बर 9, 2024 6:04 अपराह्न

printer

देहरादून जिले के जौनसार-बावर क्षेत्र के उप चिकित्सा केंद्रों को जल्द मिलेंगी एएनएम

देहरादून जिले के जौनसार-बावर क्षेत्र के सभी उप चिकित्सा केंद्रों पर जल्द सहायक नर्स मिडवाइफ- ए.एन.एम की तैनाती होगी। ये जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन ने कहा कि जौनसार-बावर क्षेत्र में एएनएम रिक्त पदों की डिटेल निकाल ली गई है और 15 दिनों में सभी उप चिकित्सा केंद्रों पर तैनाती कर दी जाएगी।

 

उत्तराखंड जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष मूरत राम ने कहा कि एएनएम की नियुक्ति से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।