मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 25, 2025 11:11 पूर्वाह्न

printer

देहरादून जिला प्रशासन ने ईरान और इजरायल में फंसे लोगों का विवरण देने को कहा

देहरादून जिला प्रशासन ने ईरान और इजरायल में फंसे लोगों का विवरण देने को कहा है। केंद्र सरकार ने विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी की प्रक्रिन शुरू की है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर इसके लिए कदम उठाए हैं।
अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर ईरान में रह रहे ऐसे भारतीय नागरिकों का विवरण एकत्र किया जा रहा है, जो वर्तमान परिस्थितियों के चलते स्वदेश लौटना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित नागरिक या उनके परिजन इस बाबत जिला प्रशासन से संपर्क कर विवरण उपलब्ध करा सकते हैं, ताकि उनकी सुरक्षित वापसी को लेकर कदम उठाएं जा सकें।