देहरादून में अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सविन बसंल ने इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व विभाग, जीएसटी, वन और अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे संयुक्त रूप से अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाएं। श्री बंसल ने कहा कि यदि किसी अधिकारी की अवैध खनन में संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए अभियोग दर्ज करना अनिवार्य होगा और खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Site Admin | दिसम्बर 26, 2024 1:37 अपराह्न
देहरादून जिला प्रशासन अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा
