मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2025 2:09 अपराह्न

printer

देहरादून को जल्द ही आधुनिक लॉन्ग रेंज इमरजेंसी सायरन से लैस किया जाएग, आठ से सोलह किलोमीटर दूरी तक सुनाई दे सकेगी सायरन की आवाज

देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सिविल और सुरक्षा एजेंसियों की एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेना, अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस, प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा, आवश्यक सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति और भ्रामक सूचनाओं पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना था।

 

 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मौजूदा परिस्थितियों में प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। उन्होंने कहा कि जिले को जल्द ही आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन से लैस किया जा रहा है, जो 8 से 16 किलोमीटर की दूरी तक सुनाई देंगे। इन सायरनों की स्थापना के लिए बजट जारी कर दिया गया है और कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

 

 

बैठक में श्री बंसल ने जिले में पहली बार सेना, अर्द्धसैनिक बलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर रैपिड कम्युनिकेशन सिस्टम लगाने की योजना की जानकारी भी दी। यह सिस्टम किसी भी आपात स्थिति में सभी संस्थानों के बीच एकसाथ, तेज़ और प्रभावी संचार सुनिश्चित करेगा।

 

 

उन्होंने यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बिना प्रशासन की अनुमति किसी भी क्षेत्र में पावर शटडाउन नहीं किया जाएगा।  जिलाधिकारी ने आवश्यक सेवाओं की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों जुड़े अधिकारियों को सक्रिय रहने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जमाखोरी और कालाबाजारी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला