दिसम्बर 3, 2024 2:46 अपराह्न

printer

देहरादून के ज़िलाधिकारी सविन बंसल ने पौंटा-बल्लूपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर कार्य प्रगति को देखा

देहरादून के ज़िलाधिकारी सविन बंसल ने पौंटा-बल्लूपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर कार्य प्रगति को देखा। इस दौरान उन्होंने मसूरी बाईपास  निर्माण की भी जानकारी ली और अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

 

गौरतलब है कि आशारोड़ी से झाजरा तक सड़क निर्माण योजना के लिए भूमि अधिग्रहित कर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण- एन॰एच॰ए॰आई को दी गई है। क्षेत्रीय निवासियों द्वारा अंडरपास की मांग किए जाने पर जिलाधिकारी ने एन॰एच॰ए॰आई के अधिकारियों को क्षेत्रीय ग्रामीणों से बैठक कर अंडरपास की व्यवहारिक मांग पर निर्धारित मानको के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।