दिसम्बर 3, 2024 1:35 अपराह्न

printer

देहरादून के ज़िलाधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए

देहरादून के ज़िलाधिकारी सविन बंसल ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन के अधिकारियों को विशेष प्रयास करने को कहा है। ऋषिपर्णा सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम में श्री बंसल ने अधिकारियों को कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को ध्यान से सुनकर उनका निस्तारण किया जाए, ताकि उन्हें भटकना न पड़े।

 

जनसुनवाई में 96 शिकायत प्राप्त हुई। इनमें भूमि संबंधी, भूमि कब्जा, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, मुआवजा वितरण, आपसी विवाद, नगर निगम, पर्यटन, महिला कल्याण, सड़क निर्माण के लिए वन भूमि चिन्हित करने जैसी शिकायतें प्राप्त हुईं।

 

एक मामले में चकराता विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खारसी के गंगासू में क्यारियों और नहरों में 23 वर्षाे से मलबा पड़े रहने की शिकायत प्राप्त हुई, जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जाचं अख्या प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।

 

इस बीच, राजधानी देहरादून में एक अनूठी पहल करते हुए पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उनके अभिभावकों से भी फोन पर संपर्क कर रही है। ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के अभिभावकों से फोन के माध्यम से मौके पर ही अनुरोध किया जा रहा है कि वे अपने स्तर पर युवाओं की काउंसलिंग करें और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।