मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2023 5:24 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand

printer

देहरादून के हनोल में 18 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा मेला

देहरादून के हनोल में आगामी 18 सितम्बर को महासू देवता और 19 सितम्बर को चालदा महाराज, दसेऊ में जागरा राजकीय मेला आयोजित किया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मेले से जुड़े अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए हैं। संस्कृति मंत्री ने कहा कि इस साल मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्री महाराज ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, विद्युत, परिवहन, स्वास्थ्य, सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुगम आवागमन के लिए मोटर मार्गों के सुधारीकरण का काम करने के निर्देश दिए हैं।