मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 7:36 अपराह्न

printer

देहरादून के सहस्त्रधारा में 3 सड़क योजनाओं का शिलान्यास

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के सहस्त्रधारा में लगभग 37 करोड़ से निर्मित होने वाली 3 सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के सीमांत क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की थी।

 

उन्होंने बताया कि पिछले 24 वर्षों में देश में कुल 8 लाख 28 हजार किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण हो चुका है, जिसमें कुल 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये खर्च हुऐ हैं। वहीं, उत्तराखण्ड में कुल 20 हजार 274 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण हो चुका है, जिसमें कुल 10 हजार 373 करोड़ रुपये खर्च हुऐ हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला