देहरादून के सहसपुर में रेशम विभाग की ओर से 10 मार्च से तीन दिवसीय रेशम कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी करेंगे। इस संबंध में देहरादून में आयोजित बैठक में मेले की तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। रेशम कृषि मेले में शहतूती व ओक तसर रेशम उत्पादन में कार्यरत प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 400 रेशम कृषक हिस्सा लेंगे। इस दौरान रेशम उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेशम किसानों को कृषि मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। वहीं, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि रेशम किसानों के हितों के संरक्षण पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है।