देहरादून के सरकारी स्कूलों को आदर्श विद्यालयों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदर्श विद्यालय बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर स्कूल में फर्नीचर की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने सभी स्कूलों में कक्षाओं में टीवी, व्हाइट बोर्ड लगाने और छोटे बच्चों के लिए झूले लगाने को कहा। श्री बंसल ने कहा कि स्कूलों के सुधारीकरण कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 6:05 अपराह्न
देहरादून के सरकारी स्कूलों को आदर्श विद्यालयों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा