नवम्बर 11, 2024 1:15 अपराह्न

printer

देहरादून के सभी सरकारी स्कूलों में समाचार पत्र, मैगज़ीन, शब्दकोश और महापुरुषों की जीवनियाँ अनिवार्य रुप से रखी जांएगी

राजधानी देहरादून के प्रत्येक विद्यालय में समाचार पत्र, मैगज़ीन, शब्दकोश और महापुरुषों की जीवनियाँ अनिवार्य रुप से रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे बच्चे व्यवसायिक शिक्षा के साथ महापुरूषों की जीवनी से भी परिचित हो सकेंगे। देहरादून की सरकारी स्कूलों के बच्चों को आधुनिक सुविधा व पढाई के साथ ही खेल के लिए अच्छा माहौल उपलब्ध कराने के लिए देहरादून जिला प्रशासन विशेष प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी सविन बंसल के साथ ओएनजीसी तथा आवास और शहरी विकास निगम-हुडको के अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों द्वारा अलग-अलग बैठकों में स्कूलों में उपकरणों की उपलब्धता और अवस्थापना के लिए सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ब्लॉकवार अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिए चिन्ह्ति स्कूलों की सूची प्रेषित करने को कहा। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिले के सभी स्कूलों में एलईडी स्मार्ट टीवी, फर्नीचर, डेस्क आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए हुडको जिला प्रशासन का सहयोग करेगा। जिलाधिकारी ने इसका प्रस्ताव भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।