देहरादून के विकासखंड रायपुर में लखपति दीदी योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हुआ। मास्टर ट्रेनर वंदना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उनकी आय में वृद्धि करना है।
प्रशिक्षण में दो सौ पचास महिलाओं ने भाग लिया, जिन्हें पारंपरिक एपण कला, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और सॉफ्ट टॉय बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने सरकार से अनुरोध किया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को ग्राम पंचायत स्तर तक भी ले जाया जाए और उनकी अवधि बढ़ाई जाए।