देहरादून के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग मित्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जिले के उद्योग मित्रों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई और उनके त्वरित समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित और ठोस समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में सुगमता और व्यावसायिक विकास के लिए समग्र व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।
Site Admin | नवम्बर 22, 2024 12:41 अपराह्न
देहरादून के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई आयोजित
