भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून में आज से तीन दिवसीय भारतीय संरक्षण सम्मेलन- 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे।
सम्मेलन में भारत और वैश्विक दक्षिण के 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें वैज्ञानिक, शोधकर्ता, वन सेवा अधिकारी, छात्र, गैर-सरकारी और अंतरराष्ट्रीय संगठन तथा नीति निर्माता मौजूद रहेंगे। ये सभी भारत की जैव विविधता से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार करेंगे।
भारतीय संरक्षण सम्मेलन की शुरुआत 2023 में प्रोजेक्ट टाइगर की स्वर्ण जयंती के अवसर पर हुई थी। तब से यह मंच संरक्षण विज्ञान और युवा जुड़ाव को बढ़ावा देने वाले समावेशी संवाद का प्रमुख माध्यम बन चुका है।
इस बार सम्मेलन में 17 विषयों पर आधारित सत्र, मौखिक वार्ताएं, पोस्टर प्रस्तुतिकरण, स्पॉटलाइट व्याख्यान और 10 कार्यशालाएं आयोजित होंगी। खास आकर्षण के रूप में टेकब्रिज की शुरुआत की जा रही है, जो क्षेत्रीय कार्यों के लिए नवीन वन्यजीव तकनीकों और समाधानों को प्रदर्शित करेगा। यह सम्मेलन छात्रों और शोध के प्रारंभिक चरण में लगे युवाओं को विशेषज्ञों से जुड़ने और अपने कार्यों को साझा करने का भी अवसर प्रदान करेगा।