देहरादून के भानियावाला निवासी शहीद मेजर प्रणय नेगी का हरिद्वार में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बलिदानी मेजर प्रणय नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। गौरतलब है कि 37 वर्षीय मेजर प्रणय नेगी जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात थे। पिछले सोमवार को पोस्ट पर तैनाती के दौरान मेजर नेगी का स्वास्थ्य बिगड़ने से उनका निधन हो गया था।
Site Admin | मई 2, 2024 6:15 अपराह्न
देहरादून के भानियावाला निवासी शहीद मेजर प्रणय नेगी का हरिद्वार में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया
