मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 10, 2025 11:17 पूर्वाह्न

printer

देहरादून के पुनर्विकास व पार्किंग योजनाओं की डीपीआर तैयार

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में शहर के पुनर्विकास और पार्किंग योजनाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर के 10 अति व्यस्त जंक्शनों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, जिसे इसी माह शासन को वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
बैठक में मौहब्बेवाला से राजपुर रोड और धूलकोट से कुआंवाला कॉरिडोर योजना, इंदिरा मार्केट रीडेवलपमेंट और नए आढ़त बाजार निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इन परियोजनाओं की हर गतिविधि की साप्ताहिक समीक्षा प्रशासन स्तर पर की जाए। शहर में ट्रैफिक सुधार को लेकर जिलाधिकारी ने पुलिस और आरटीओ को सख्त प्रवर्तन के निर्देश दिए। अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को सीज कर क्रेन से रेंजर्स ग्राउंड या काबुल हाउस ले जाने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिये क्रेनों की संख्या भी दोगुनी की जाएगी। साथ ही आईएसबीटी पर सवारी चढ़ाने-उतारने वाले अनधिकृत वाहनों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। श्री बंसल ने कहा कि शहर के हर मुख्य जंक्शन, चौक और चौराहे को व्यवस्थित किया जाएगा। ऑन स्ट्रीट, ऑफ स्ट्रीट, मल्टीलेवल ऑटोमेटेड या सिविल पार्किंग व्यवस्था को भी बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही फुटपाथ, पैदल यात्री क्रॉसिंग, ट्रैफिक सिग्नल, साइकिल ट्रैक, व्यवस्थित बस स्टॉप और टैक्सी स्टैंड जैसे उपायों के जरिए सुरक्षित और सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाएगा।