देहरादून के पलटन बाजार की प्रत्येक गतिविधि पर अब सी०सी०टी०वी से नज़र रखी जाएगी। इसके लिए शुरूआती दौर में पन्द्रह हाईटैक कैमरे लगाए जाएंगे। पलटन बाज़ार में सी०सी०टी०वी लगाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने अनटाईड फंड से धनराशि जारी करने की स्वीकृति दे दी है। पिछले कई सालों से व्यापारी सुरक्षा के दृष्टिगत पल्टन बाजार के कैमरे लगाने की मांग कर रहे थे।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 2:41 अपराह्न
देहरादून के पलटन बाजार में शुरूआती दौर में 15 हाईटैक कैमरे लगाए जाएंगे
