देहरादून के दुर्गम क्षेत्रों में निवेश और विकास कार्यों को मूर्त रूप देने के लिये जिलाधिकारी सविन बंसल मार्च में दूरस्थ क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
देहरादून के दुर्गम क्षेत्रों में निवेश और विकास कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में मार्च के तीसरे सप्ताह में जिलाधिकारी सविन बंसल तीन दिवसीय प्रवास पर त्यूनी और चकराता क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
कोटी कनासर में पहली बार 200 नवगठित वन पंचायतों का कान्क्लेव आयोजित होगा। इसमें वन पंचायतों को आपदा मद से धनराशि प्रदान की जाएगी, जिससे वनाग्नि रोकथाम और फायर वॉचर्स की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
वहीं, हनोल मंदिर परिसर में स्थानिकों और पुरोहितों के साथ मंदिर मास्टर प्लान और विस्तार को लेकर चर्चा की जाएगी। इस विमर्श में स्थानीय हितों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उधर, त्यूनी में आयोजित वृहद बहुउद्देशीय शिविर में पेंशन, स्वास्थ्य जांच और विभिन्न प्रमाण पत्रों से जुड़े मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।
यह पहली बार है जब कोई जिलाधिकारी तीन दिनों तक दुर्गम क्षेत्रों में प्रवास कर स्थानीय जनता की समस्याओं को नजदीक से समझेगा और उनका समाधान सुनिश्चित करेगा।