देहरादून के जिला अस्पताल कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुधार को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य आम जनजीवन की सबसे महत्वपूर्ण सेवा है और इस पर सरकार तथा मुख्यमंत्री का विशेष फोकस रहता है। इसी क्रम में बच्चों के लिए हाल ही में शुरू किया गया आईसीयू अब सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। वहां पहले 6 बेड थे, जिन्हें बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा। इसके साथ ही अतिरिक्त मैनपावर और आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि माताओं के लिए बने वार्ड्स को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इसके अलावा अब डीडीआरसी को भी व्यवस्थित और आधुनिक रूप दिया जा रहा है, ताकि दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र, पेंशन, आधार कार्ड और अन्य सुविधाओं के लिए एक समर्पित स्थान मिल सके।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 1:36 अपराह्न
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला अस्पताल कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल का निरीक्षण किया
