अगस्त 13, 2025 1:39 अपराह्न

printer

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर के चार स्थानों पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर के चार स्थानों पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। कुठाल गेट, साईं मंदिर और घंटाघर के सौंदर्य का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि दिलाराम चौक का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होना अभी बाकी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति होती थी, वहां भी 10 मीटर की चौड़ाई कर दी है, जिसके चलते ट्रैफिक को डायवर्ट करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि सौंदर्यीकरण कार्यों में उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाया गया है।