देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर के चार स्थानों पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। कुठाल गेट, साईं मंदिर और घंटाघर के सौंदर्य का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि दिलाराम चौक का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होना अभी बाकी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति होती थी, वहां भी 10 मीटर की चौड़ाई कर दी है, जिसके चलते ट्रैफिक को डायवर्ट करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि सौंदर्यीकरण कार्यों में उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाया गया है।
Site Admin | अगस्त 13, 2025 1:39 अपराह्न
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर के चार स्थानों पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया
