मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 16, 2025 7:07 अपराह्न

printer

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने यूसीसी के लिए अधिकारियों को क्रियान्वयन में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में यूसीसी की बैठक आयोजित कर अधिकारियों को इसके क्रियान्वयन की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया और रजिस्ट्रार व उप जिलाधिकारियों को हर दिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा।

 

श्री बंसल ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को यूसीसी से जुड़े मामलों की दैनिक निगरानी के निर्देश दिए, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जिला पंचायतराज अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

 

जिले में अब तक यूसीसी के तहत 698 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 531 का निस्तारण हो चुका है, जबकि शेष आवेदनों पर कार्रवाई जारी है। जिलाधिकारी ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।