देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में लखवाड़ बांध परियोजना को लेकर बैठक ली। इस दौरान उन्होंने परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण और मुआवज़ा राशि का वितरण समय से पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
गौरतलब है कि लखवाड़ बांध परियोजना के लिए बजट में 285 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है।