देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला अस्पताल कोरोनेशन के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल में दवाई के कांउटर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ओपीडी में चिकित्सकों के डिस्पले साईनेज आदि को व्यवस्थित रूप से रखने को कहा है। जिलाधिकारी ने अस्पताल में व्यवस्थाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने वार्डाें में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और सुविधा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने निक्कू, सामान्य वार्ड, ओ.टी, डेगू वार्ड आईसीयू और इमरजेंसी का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि जिलाधिकारी सविन बंसल आज सुबह जिला अस्पताल कोरोनेशन पंहुचकर आम नागरिक की तरह लाईन पर लगे और अपना ओपीडी पर्चा बनाया व ओपीडी व्यवस्था को परखा। इसी तरह निरीक्षण करते हुए उन्होंने अस्पताल में जनता के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई।